SSC Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2023 संपूर्ण जानकारी

हर साल एसएससी द्वारा आयोजित किए जाने वाली परीक्षा Stenographer Grade ‘C’ और ‘D’ का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है अगर आप भी स्टेनोग्राफर की परीक्षा देना चाहते हैं तो ये Blog आपके लिए बहुत ही ज्यादा  महत्वपूर्ण है तो ये Blog पूरा जरूर पढ़े इस Blog में। SSC Stenographer exam से जुडी सभी जानकारी दी गई है। इस भर्ती में  total 1207 Post जारी किए गए हैं।आवेदन की आखिरी तारीख 23 अगस्त रखी गई जबकि एग्जाम का आयोजन अक्टूबर में किया जाएगा भर्ती के बारे में और जानने के लिए  इस ब्लॉक को पढ़े

SSC Stenographer Eligibilities 

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में Pass होना आवश्यक है।

SSC Stenographer Age Limit –

Post Name Age Limit
Stenographer Grade C 18 to 30 Years 02.08.1993 से 01.08.2005 के बीच
Stenographer Grade D 18 to 27 Years 02.08.1996 से 01.08.2005  के बीच

हालांकि, OBC, WES, SC, ST और Other Reserved Categories को नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी।

SSC Stenographer Application fee – 

 

General / OBC / EWS 100/-
SC / ST 0/- (Nil)
All Category Female 0/- (Nil)

 

SSC Stenographer Selection Process – 
  1. Computer-Based Examination (CBT)
  2. Skill Test
  3. Document Verification

 

SSC Stenographer Salary

SSC Stenographer group C  के पदों के अनुसार Grade pay 4200 रुपए और 4600 रुपए रखा गया है

जबकि SSC Stenographer group D के पदों के लिए Grade pay 2400 रुपए है।

 

अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक किया जा सकता है — Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2023

 

 

Apply Here –> https://ssc.nic.in/

Leave a Comment