What is Finance in Hindi Complete detail

फाइनेंस क्या है? What is Finance आज के आर्थिक युग में हम बहुत कम उम्र में ही Finance शब्द सुन लेते हैं और हम में से कईयों के मन में यह सवाल फाइनेंस क्या है What is Finance जरूर आया होगा.

इसे आपने Google पर भी Search किया होगा लेकिन, इसका सही और सटीक जवाब नहीं मिल पाता है. इस Blog में हमने बहुत ही detail में फाइनेंस का मतलब क्या है? इसे समझाने का प्रयास किया है

What is Finance in Hindi Complete detail
What is Finance फाइनेंस क्या है

What is Finance फाइनेंस क्या है?

What is Finance in Hindi दरअसल Finance शब्द French भाषा से लिया गया है Finance, जिसका हिंदी मतलब वित्त होता है

आपने अक्सर सुना होगा वित्त विभाग( Finance Department), वित्त नौकरियाँ( Finance Jobs), वित्त मंत्री(Finance Minister), वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) आखिर फाइनेंस का मतलब क्या है? फाइनेंस का सरल भाषा में मतलब पैसे के लेन देन से है.

जो व्यक्ति बहुत कम उम्र में करोड़पति बनना कहते हैं उनके पास Finance की जानकारी होनी बहुत जरूरी है Finance अपने आप में इतना बड़ा Topic है की फाइनेंस क्या है इसे एके ब्लॉग में समझाना नामुमकिन है

जब हम एक कंपनी लगाते है तो उस कंपनी के Manufacturing unit, maintenance या Start-up खड़ा करने के लिए कुछ सेटअप लगाना होता है Employee को तनख्वाह देना होता है ये सभी काम पैसो से ही हो सकता है इन सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए खुद का इंवेस्टमेंटन किया जाता है या फिर कुछ Institute है जो loans provide कराती है इन्ही Financial Institutionsकहते है

Finance को 3 भागों में बांटा गया है

Personal Finance क्या होता है? What is personal finance.

Personal Finance का मतलब है Personal Money Management “Personal Finance”, से हम सीखते है की

  • पैसे कैसे संभाला जाए. How to handle money.
  • पैसे पर नियंत्रण कैसे रखते हैं. How to control money.
  • जो हमारे पास पैसे है उससे और ज्यादा पैसे कैसे बनाये जाए. How to make more money with the money we have.

Corporate Finance क्या होता है? What is personal finance.

 

Corporate Finance में एक company, organization, या Group की कमाई, खर्च, और बचत की Planning और Freedom की बात की जाती है

Public Finance क्या है? What is Public Finance

Public + Finance यहां Public से मतलब है लोगों का पैसा और Finance का मतलब तो आप जान ही गए होंगे
Public Finance में सरकार के Financial System के बारें में बताया गया है. सरकार की Income, Expenditure और अगर किसी कारण सरकार को Loan लेना हो तो Loan कहाँ से लेती है.

Why Financial Education is Important. Financial Education क्यों जरूरी है

सफल businessman बनने के लिए या जीवन में financial freedom पाने के लिए Financial Education का होना जरूरी है. कई लोग लाखों कमाते हैं पर लेकिन Financial Education न होने के कारण जिंदगी भर सिर्फ पैसे ही कमाते रह जाते है और इसके अलावा और कुछ नहीं सोच पाते और वही कुछ लोग कम उम्र में अपने काम से Retired हो जाते हैं

Money Management का Science ही Finance हैं

Leave a Comment